होमहरदोईबाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

spot_img

हरदोई: बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया | जिसमे महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश द्विवेदी जी ‘पुलिस अधिक्षक हरदोई’ उपस्थिति रहे |
स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज जी , मुख्य अतिथि पुलिस अधिक्षक राजेश द्विवेदी जी, प्रबधंक श्रीमती कीर्ति सिंह एवं प्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | विद्यालय की प्रबधंक श्रीमती कीर्ति सिंह एवं प्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह जी ने महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा विद्यालय के एड्मिक हेड श्री अश्वनी दीक्षित ने माल्यार्पण कर स्वागत किया |

प्रधानाचार्या श्रीमती कनुप्रिया सिंह जी ने कार्यक्रम में पधारे गुरुदेव जी, मुख्य अतिथि एवं अभिवावकों का स्वागत किया एवं अध्यक्ष व मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्देश दिया |

सर्वप्रथम गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, गुरुवन्दना तत्पश्चात बनारस से पधारे अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त कत्थक नृत्य की प्रस्तुती प्रस्तुत की गई जिसमे नृत्य के माध्यम से शिव आराधना, दुर्गा आराधना तथा बृज की होली का आनंद समस्त जनमानस ने लिया | साथ हि इंग्लिस प्ले (ओल्ड एज होम), हिंदी प्ले (महिला सशक्तिकरण), ग्रुप डांस (ब्रेव गर्ल) फारेस्ट प्ले (किंडर सेक्शन) ग्रुप डांस (सेव वाटर) इंडियन फेस्टिवल डांस, सीनियर ग्रुप डांस (इम्पोर्टेंस ऑफ़ पेरंट्स) आदि नाट्य एवं संगीत आधारित नृत्य कर समस्त कार्यक्रम भव्यता से परिपूर्ण आयोजित हुए, साथ फिलर्स के माध्यम से जागरूकता सन्देश भी प्राप्त किये गए जैसे योगा, यातायात नियम, लालच, पिता का महत्व, सामाजिकता का महत्व आदि सामाजिक दायित्वों पर विशेष बल दिया गया |

बच्चों को अपने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गणेश वंदना – शिवाय , आशीष ,सरस्वती वंदना – आकृति, गुरुवन्दना – ओमिशा फारेस्ट प्ले – यशश्वी, ख्याति आन्या, पारव्या, श्रीजा, आयात, हिंदी प्ले – अक्षिता, यशवी, इंग्लिश प्ले – नितिन, आन्या, इंडियन फेस्टिवल – आर्यमा, दिव्यांशी, सेव वाटर – अक्षिता सोनी,तेजस्वी,दित्या, अन्य प्रताप, सीनियर ग्रुप डांस – सानिया, अतुल्या, अविका आदि को लोगों ने सराहा.

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आत्मा नन्द गिरि जी महाराज, हिंदी के वियख्यात कवि वेदव्रत बाजपेयी जी, श्री शिवशंकर पाण्डेय प्रांतीय कोषाध्यक्ष, श्री त्रिलोकी सिंह गौर , इन्द्रेश्वर नाथ गुप्ता, हर्षवर्धन सिंह, सुधा वाचस्पति, विजय पाल सिंह, अलका गुप्ता, जहान्वी बंध्यापध्य,अभिमन्यु प्रताप सिंह, प्रखर सिंह विद्यार्थी परिषद आदि गणमान्य लोग उपस्थिति रहे |
मंच संचालन श्री अश्वनी दीक्षित जी एकेडमिक हेड के संरक्षण में गरिमा सिंह, अभय शुक्ला, राघव पाण्डेय, ने किया |

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें