होमहरदोईहरदोईः प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर 17 लोगों ने शौचालय कराए आवंटित,...

हरदोईः प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर 17 लोगों ने शौचालय कराए आवंटित, अब जायेंगे जेल

spot_img

हरदोई। डीएम ने टड़ियावां ब्लाक के गढ़ी गांव में प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शौचालय आवंटित कराने वाले 17 लोगों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। गढ़ी गांव के 17 लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर यह फर्जीवाड़ा किया था।

प्रधान की शिकायत पर डीएम ने बीडीओ से जांच कराई, तो मामला खुल गया। गांव गढ़ी के 17 लोगों ने प्रधान रमेश कुमार के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शौचालय आवंटित करा लिए थे। खास बात यह थी कि जिन लोगों ने यह काम किया, वह सभी अपात्र हैं।

जब प्रधान रमेश कुमार को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की। प्रधान से शिकायत मिलने पर डीएम ने बीडीओ से जांच रिपोर्ट तलब की। बीडीओ ने एडीओ पंचायत से जब जांच कराई तो किए गए फर्जीवाड़े की हकीकत सामने आ गई।

बीडीओ ने डीएम को इसकी रिपोर्ट भेज दी। इस पर डीएम ने बीडीओ को फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें