होमहरदोईBSF के वीर जवान की श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान मौत

BSF के वीर जवान की श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान मौत

spot_img

हरदोई (कछौना): देश की सीमा की रक्षा करते करते कछौना क्षेत्र का लाल कुर्बान हो गया। BSF की 163 वीं बटालियन के जवान शैलेंद्र कुमार वर्मा की श्रीनगर के पंथा चौक में मौत हो गई। बटालियन की तरफ से सोमवार देकर देर शाम शव लाया गया। मंगलवार को गांव में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

यह भी पढ़ें – लापता युवक संदिग्ध हालात में खेत में भूसे में खून से लथपथ पड़ा मिला

कछौना क्षेत्र के पंचमखेड़ा निवासी शैलेंद्र कुमार वर्मा वर्ष 2003 में BSF में भर्ती हुए थे। लखनऊ पुलिस में तैनात उनके बड़े भाई देवेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को साढ़े 11 बजे उनके पास BSF के सहायक कमांडेंट का फोन आया और उन्होंने बताया कि ड्यूटी से वापस जाते समय शैलेंद्र कुमार वर्मा चक्कर खाकर गिर गए हैं, उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है, लेकिन थोड़ी ही देर बात 12 बजकर 05 मिनट पर फिर फोन आया और बताया कि श्रीनगर अस्पताल में शैलेंद्र कुमार का उपचार के दौरान निधन हो गया।

यह भी पढ़ें – नव निर्वाचित प्रधान अपने मन के काम नहीं करा पाएंगे

जैसे ही यह जानकारी मिली तो गांव ही नहीं समूचे क्षेत्र में शोक छा गया। देवेंद्र ने बताया कि उन्हें सोमवार को ही हवाई जहाज से शव रवाना कर दिया गया। मंगलवार की सुबह 10 बजे गांव में ही उनका अंतिम संस्कार होगा।

वीर सपूत बेटे शैलेंद्र कुमार वर्मा की मौत की खबर से बुजुर्ग पिता भीखमलाल और मां राजरानी बदहवास सी हो गईं। उन्होंने बताया कि अभी नवंबर में ही तो शैलेंद्र परिवार समेत घर आया था और मां से कहा था कि वह फिर जल्दी आएगा। सपूत शैलेंद्र कुमार वर्मा की पत्नी सुमन और पुत्री पायल, नीलम और पुत्र प्रशांत व अनुराग हैं। पूरा परिवार उनके साथ ही रहता था।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें