Homeहरदोईपति समेत 4 के खिलाफ दहेज उत्पीडन की रिपोर्ट दर्ज

पति समेत 4 के खिलाफ दहेज उत्पीडन की रिपोर्ट दर्ज

संडीला। कस्बे के मोहल्ला सुम्बाबाग निवासी महिला ने चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुम्बाबाग निवासी मोनी राठौर ने बताया कि उसकी शादी इसी साल 14 मई को विशाल राठौर निवासी ग्राम भरभोला थाना माखी जनपद उन्नाव के साथ हुई थी।

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीनेशन विशेष अभियान में ड्यूटी पर नहीं पहुंचे 6 ग्राम सचिव, नोटिस जारी

शादी के बाद से ही पति, सास आशा देवी, ससुर आशाराम व नंद खुशबू दहेज में डेढ़ लाख रुपये व चार पहिया वाहन की मांग को लेकर उसे परेशान करने लगे। मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया।

बताया कि उसके बाबा की तबीयत खराब होने पर 29 सितंबर को उसका भाई उसे विदा करा ले गया। 22 अक्तूबर को भाई मनीष के साथ वापस गई लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद दरवाजे पर आए ससुर ने उसे व उसके भाई को भगा दिया। मोनी ने बताया कि 23 अक्तूबर को उसके ससुराली आए और दहेज की मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी।

कोतवाल बेनीमाधव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, ससुर आशाराम, सास आशा देवी व नंद खुशबू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना