होमहरदोईहरदोई में बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

हरदोई में बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

spot_img

हरदोई: आजादी के अमृत महोत्सव के भाग के रूप में भारत की आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मनाने के लिए आर०ई०सी० म०वि०वि०नि०लि० लखनऊ एवं जिला प्रशासन, हरदोई के सहयोग से विद्युत मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।

बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में किया गया जिसमें बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। इसमें कई बातो पर चर्चा की गयी। वर्ष 2014 में जो उत्पादन क्षमता 2.48,554 मेगावाट थी, वह बढ़कर अब 4,00,000 मेगावाट हो गई जो कि हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है।

भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। पारेषण लाइनों में 1,63,000 सीकेएम वृद्धि की गई है, जो पूरे देश को एक फ्रिक्वेंसी पर चलने वाले ग्रिड से जोड़ती है। लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार की सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है।

हम इस ग्रिड का उपयोग करके देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 1,12,000 मेगावाट विद्युत पहुंचा सकते हैं। हमने कॉप-21 में वादा किया था कि 2030 तक हमारी 40 प्रतिशत उत्पादन क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से होगी। हमने तय समय सीमा में 9 वर्ष पूर्व नवंबर 2021 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। आज हम नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1,63,000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं।

हम विश्व में तेज गति से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता संस्थापित कर रहे हैं। 2,01,722 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ हमने पिछले पांच वर्षों में 2,921 नए सब-स्टेशन का निर्माण, 3,926 सब-स्टेशनों का संवर्धन 6,04,465 सीकेएम एलटी लाइनों का संस्थापन 11 केवी की 2,68,838 एचटी लाइनों का संस्थापन, 1,22,123 सीकेएम कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और संस्थापित करके वितरण अवसंरचना को सुदृत किया है।

वर्ष 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है। सरकार ने विद्युत (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम, 2020 बनाए हैं जिसके तहत नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गई है। रूफटॉप सोलर को अपनाकर उपभोक्ता अब उत्पादक भी बन सकते हैं। समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी। मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय-सीमा अधिसूचित की गई है।

अन्य सेवाओं के लिए राज्य विनियामक प्राधिकरण समय सीमा अधिसूचित करेगा। उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24ग्7 उपलब्धता के कॉल सेंटर स्थापित करेंगे। वर्ष 2018 में 987 दिनों में गांवों का 100 प्रतिशत का विद्युतीकरण (18,374) का लक्ष्य हासिल किया गया। 18 महीनों में 100 प्रतिशत घरो के विद्युतीकरण (2.86 करोड़) का लक्ष्य हासिल किया गया। इसे दुनिया के सबसे बड़े विद्युतीकरण अभियान के रूप में जाना गया है।

लोगों के लिए सौर पंपों का उपयोग शुरू करने के लिए योजना जिसके तहत केंद्र सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी देगी और राज्य सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी देगी। इसके अलावा 30 फीसदी ऋण की सुविधा मिलेगी। बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर/2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान मा0 उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रेमावती, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें