माधौगंज/हरदोई: थाना क्षेत्र के गांव सहिजना में सुबह खेत से घर आ रहे वृद्ध किसान पर सांड़ ने हमला कर पटक दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनकी चीख सुनाकर ग्रामीणों ने सांड़ को खदेड़ कर वृद्ध के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी लेकर जा रहे थे। रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। सांड़ के आतंक से ग्रामीणों परेशान हैं।
परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। मृतक के बेटे कौशल किशोर ने बताया कि गांव में बिगड़ैल सांड़ का आतंक है। आए दिन सांड किसी न किसी को घायल कर रहा है। सांड को पकड़वाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों को गुहार लगाई, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया।
- पढ़ें :
- यूपी : 7 आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए
- प्रेमिका से हुआ विवाद, युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- फब्तियां कसने से मना करने पर घर मे घुसकर धारदार हथियार किया हमला कई घायल, एक की हालत गंभीर