हरदोई। किसानों के लिए खुशखबरी है। सरकार की ओर से किसानों को फ्री बिजली देने के निर्णय से जिले के 6000 किसानों को लाभ मिलने जा रहा है। इन किसानों का तीन करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ होगा। वहीं ओटीएस योजना के तहत किसानों को राहत दे जा रही है।
31 मार्च 2023 के बाद का बिजली बिल होगा माफ
आपलो बता दें शासन की ओर से किसानों को फ्री बिजली देने की घोषणा की गई थी। इसके संबंध में विभाग को शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इससे तहत निजी नलकूप कनेक्शन धारकों को 31 मार्च 2023 के बाद बिजली बिल नहीं देना होगा।
इससे पहले के बिल पर कृषक 31 दिसंबर तक ओटीएस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा के अधिभार में छूट प्राप्त कर सकते है। जिले में विभागीय आंकड़ों के अनुसार 6035 निजी नलकूप कनेक्शन धारक हैं। जिन पर विभाग का 16.65 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है।
- यह भी पढ़ें:
- योगी सरकार हर जिले में बांटेगी 250 ई-रिक्शा, इन लोगों की बल्ले-बल्ले
- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च,जाने कीमत
- सब इंस्पेक्टर और एएसआई के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
विभागीय आंकड़ों के अनुसार निजी नलकूप कनेक्शन धारकों से फिक्स चार्ज के रूप में 550 रुपये प्रतिमाह बिल लिया जाता है। जिले में 6035 उपभोक्ताओं का अप्रैल से दिसंबर तक तीन करोड़ रुपये का बिल है। इससे किसानों को काफी हद तक लाभ मिलेगा।
अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि जिन निजी नलकूप उपभोक्ताओं पर पुराना बिल बकाया है। वह रविवार तक पंजीकरण कर ओटीएसए योजना के तहत छूट का फायदा उठा सकते हैं।