होमहरदोई3 दिवसीय टैलेंट एट स्टेज प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

3 दिवसीय टैलेंट एट स्टेज प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

spot_img


हरदोई : आरआर कॉलेज में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय टैलेंट एट स्टेज प्रतियोगिता का रविवार को देर रात समापन हो गया।

शुक्रवार को मेहंदी रंगोली कलश सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ टैलेंट एट स्टेज आयोजन का शुभारंभ हुआ उसके अगले दिन किड्स मॉडलिंग शो गायन की प्रतियोगिता तथा अंत में फैशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कल अंतिम दिन डांस प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों प्राइमरी जूनियर तथा सीनियर वर्गों में हुआ जिसमें जिले की प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन मंच पर किया।

कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा । गायन प्रतियोगिता व नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीके गुप्ता तथा आरआर कॉलेज की प्रबंधक कीर्ति सिंह ने बच्चों को वितरित किए।

गायन जूनियर में तृतीय पुरस्कार यशी सक्सेना को मिला तथा द्वितीय स्थान ऋषभ वर्मा पर रहे व यशी दीक्षित विजेता बने। सीनियर वर्ग में तृतीय परी वर्मा रहे दूसरा स्थान प्रमोद कुमार को मिला तथा सरस्वती देवी विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ से आए एंकर जैन ने किया।

वही अंतिम दिन 13 मार्च को डांस प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग मैं कृति गुप्ता तृतीय युग मिश्रा द्वितीय आराध्या सिंह प्रथम रही जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर अक्षरा शुक्ला द्वितीय स्थान पर प्रखर मिश्रा एवं प्रथम स्थान प्रांजल कुमार ने प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान विशाल द्वितीय स्थान श्रुति कश्यप एवं तृतीय स्थान अंकित ने प्राप्त किया। डुएट डांस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान ऐश्वर्या एवं सूर्यांशी एवं प्रथम स्थान सूर्यांशी एवं स्थिति ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में डांस लाइफ स्टूडियो ग्रुप प्रथम रहा।

डांस में निर्णायक की भूमिका गौरव शुक्ला व आकांक्षा अवस्थी ने निभाई। कार्यक्रम प्रसिद्ध इंदिरा अवार्ड से गौरव कुमार को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में नवल किशोर ,प्रिया सिंह गौरव कुमार विशाल सिंह वैशाली सिंह, अभय शाह आशुतोष पाण्डेय अमन चौधरी,राज कश्यप संदीप आर्य प्रिंस सैनुअल आरव श्रीवास्तव का सहयोग रहा। यह जानकारी आयोजक मनीष कुमार ने दी

रिपोर्ट: कमल किशोर

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें