होमहरदोईहरदोई: पुलिस जवानों के साथ डीएम और एसपी ने किया शहर में...

हरदोई: पुलिस जवानों के साथ डीएम और एसपी ने किया शहर में फ्लैग मार्च, आखिर क्या थी वजह?

spot_img

हरदोई: डीएम अविनाश कुमार और एसपी राजेश द्विवेदी व एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने सोमवार को पुलिस जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया। पैदल फ्लैग मार्च करते हुए जवान जब शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से गुज़रे तो लोग सकते में आ गए ।

डीएम अविनाश कुमार और एसपी राजेश द्विवेदी व एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने सोमवार को पुलिस जवानों के साथ शहर के सिनेमा रोड,बड़ा चौराहा,सदर बाज़ार, मुन्ने मियां चौराहा,मोमिनाबाद चौराहा,रफी अहमद किदवई चौराहा, धर्मशाला रोड और सिनेमा चौराहा होते हुए भीड़-भाड़ में फ्लैग मार्च किया गया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: दोपहिया पर पीछे बैठी सवारी ने नहीं लगाया हेलमेट तो कटेगा चालान

इस बीच डीएम और एसपी ने कहा कि हर किसी की पूरी तरह से सुरक्षा करना उनका और पुलिस के जवानों का फर्ज़ है। लॉ एंड आर्डर को और बेहतर बनाने के लिए लोगों का साथ मांगा और कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

अफवाहों पर ध्यान न देने को बताया और कहा कि जो कोई अफवाह फैलाता हुआ दिखाई दे, उसके बारे में तुरंत बताया जाए। इस दौरान एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय और ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें