HomeहरदोईHardoi: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

Hardoi: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

Hardoi/Pihani: ई-रिक्शा और मोबाइल लूटने के बाद हत्या करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने पिहानी कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ले जाने के दौरान रास्ते में पेशाब करने के बहाने जीप से उतरते समय आरोपी ने सिपाही की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग से आरोपी घायल हो गया।

लखीमपुर खीरी जिले के साहूपुर के रहने वाले शैलेंद्र की हत्या का मामला पिहानी कोतवाली में 18 दिसंबर 2023 को पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल रहे धीरज को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन पुलिस को दो और लोगों की तलाश थी। इन दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

इन्हीं में से एक शाहजहांपुर जनपद का सचिन को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेल पंडरवा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ई-रिक्शा चालक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस टीम उसे लेकर न्यायालय जा रही थी।

हरदोई-पिहानी मार्ग पर मंसूरनगर के निकट सचिन ने पेशाब करने के लिए जीप रुकवाई। इसी दौरान सिपाही से राइफल छीनकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर कर दी। पुलिस टीम ने भी जबाबी फायर की जिसमें सचिन के पैर में गोली लगी। फायरिंग में सिपाही राजेंद्र यादव और संदीप यादव भी घायल हो गए। सचिन को पकड़कर पिहानी सीएचसी ले जाया गया। यहीं पर घायल सिपाहियों का भी इलाज कराया गया।

एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि सचिन के खिलाफ शाहजहांपुर जिले में अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं। इस दौरान पिहानी कोतवाल डीडी सिद्धार्थ, सिपाही नितिन तोमर, पवन सिंह, चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना