Home हरदोई Hardoi News: वित्तीय अनियमितता में 2 प्रधानो के वित्तीय व प्रशासनिक...

Hardoi News: वित्तीय अनियमितता में 2 प्रधानो के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज

हरदोई। जिलाधिकारी ने विकास खंड संडीला की ग्राम पंचायत गोसवा डोंगा और पिहानी की ग्राम पंचायत नरधिरा प्रधान के निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता पर दोनों प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं।

मिश्रिख सांसद अशोक रावत की ओर से जिला योजना क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की 20 मई की बैठक हुई थी,उसमे उठाए गए सवाल पर संडीला तहसील की ग्राम पंचायत गोसवा डोंगा के प्रधान की जांच कराई गई थी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रम रोजगार उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रोल की ओर से दी गई जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई है।

जांच रिपोर्ट में हैंडपंप रीबोर के नाम पर 4,48,775 रुपये और 2,15930 रुपये मरम्मत के नाम से भुगतान किया गया है। कुुंभरानी तालाब पर मिट्टी निकालकर बंधा निर्माण में वित्तीय अनियमितता पाई गई है। इस बंधा निर्माण पर 2,54,592 रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि मूल्यांकन में कार्य की लागत मात्र 57,630 रुपये ही है।

ड्रेन की सफाई पर 1,72,956 रुपये का भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने यहां की जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को समिति में नामित किया है।

वहीँ ब्लाक पिहानी की ग्राम पंचायत नरधिरा की जांच गांव के ही आशीष सिंह व आयुष सिंह के शिकायती पत्र पर कराई गई। प्रधान और पंचायत सचिव ने जांच अधिकारी को सभी अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराए हैं। वित्तीय अनियमितता पर प्रधान संगीता के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारी सीज किए गए हैं।

डीएम ने यहां की जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को समिति में नामित किया है। डीपीआरओ को आदेश दिए हैं कि दोनों ग्राम पंचायतों के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कराएं।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...