HomeहरदोईHardoi News: वित्तीय अनियमितता में 2 प्रधानो के वित्तीय व प्रशासनिक...

Hardoi News: वित्तीय अनियमितता में 2 प्रधानो के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज

हरदोई। जिलाधिकारी ने विकास खंड संडीला की ग्राम पंचायत गोसवा डोंगा और पिहानी की ग्राम पंचायत नरधिरा प्रधान के निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता पर दोनों प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं।

मिश्रिख सांसद अशोक रावत की ओर से जिला योजना क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की 20 मई की बैठक हुई थी,उसमे उठाए गए सवाल पर संडीला तहसील की ग्राम पंचायत गोसवा डोंगा के प्रधान की जांच कराई गई थी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रम रोजगार उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रोल की ओर से दी गई जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई है।



जांच रिपोर्ट में हैंडपंप रीबोर के नाम पर 4,48,775 रुपये और 2,15930 रुपये मरम्मत के नाम से भुगतान किया गया है। कुुंभरानी तालाब पर मिट्टी निकालकर बंधा निर्माण में वित्तीय अनियमितता पाई गई है। इस बंधा निर्माण पर 2,54,592 रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि मूल्यांकन में कार्य की लागत मात्र 57,630 रुपये ही है।

ड्रेन की सफाई पर 1,72,956 रुपये का भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने यहां की जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को समिति में नामित किया है।

वहीँ ब्लाक पिहानी की ग्राम पंचायत नरधिरा की जांच गांव के ही आशीष सिंह व आयुष सिंह के शिकायती पत्र पर कराई गई। प्रधान और पंचायत सचिव ने जांच अधिकारी को सभी अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराए हैं। वित्तीय अनियमितता पर प्रधान संगीता के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारी सीज किए गए हैं।

डीएम ने यहां की जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को समिति में नामित किया है। डीपीआरओ को आदेश दिए हैं कि दोनों ग्राम पंचायतों के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कराएं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें