Hardoi/HDI BHARAT: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि विकास खण्ड बिलग्राम की ग्राम पंचायत अर्तछा खुर्द में ग्राम प्रधान राजेश कुमार एवं ग्राम पंचायत सचिव आक्रोश वर्मा द्वारा इंडिया मार्का हैण्ड पंप रिबोर व मनरेगा में फर्जी भुगतान तथा विद्यालय में टायलीकरण, दिव्यांग शौचालय, वाटर हार्वेटिंग आदि खराब निर्माण की प्राप्त शिकायत की प्रारम्भिक जांच में प्रधान व सचिव दोषी पाये गये है
जिलाधिकारी ने बताया इसलिए प्रारम्भिक जांच में दोष सिद्व होने पर वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग और सम्पादन नही किया जायेगा।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई में प्रधानो व सचिवों को लापरवाही करना पड़ा पड़ी भारी, 14 को नोटिस
- Renault ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती ये 7-सीटर कार,अर्टिगा के उड़े होश
- बिजली चोरी की छापेमारी में विजिलेंस टीम को करानी होगी वीडियोग्राफी
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
श्री सिंह ने अवगत कराया है कि उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में जांच रिपोर्ट के सम्बन्ध में साक्ष्यों सहित स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है और निर्धारित अवधि में साक्ष्य सहित संतोषजनक स्पष्टीकरण आख्या उपलब्ध नहीं कराने पर प्रधान पद के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों प्रतिबंधित कर दिया जायेगा और सचिव के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगें।