HomeहरदोईHardoi News: समय पर जबाब न देने पर प्रधान के सभी अधिकार...

Hardoi News: समय पर जबाब न देने पर प्रधान के सभी अधिकार होगें सीज

Hardoi/HDI BHARAT: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि विकास खण्ड बिलग्राम की ग्राम पंचायत अर्तछा खुर्द में ग्राम प्रधान राजेश कुमार एवं ग्राम पंचायत सचिव आक्रोश वर्मा द्वारा इंडिया मार्का हैण्ड पंप रिबोर व मनरेगा में फर्जी भुगतान तथा विद्यालय में टायलीकरण, दिव्यांग शौचालय, वाटर हार्वेटिंग आदि खराब निर्माण की प्राप्त शिकायत की प्रारम्भिक जांच में प्रधान व सचिव दोषी पाये गये है

जिलाधिकारी ने बताया इसलिए प्रारम्भिक जांच में दोष सिद्व होने पर वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग और सम्पादन नही किया जायेगा।

श्री सिंह ने अवगत कराया है कि उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 15 दिन में जांच रिपोर्ट के सम्बन्ध में साक्ष्यों सहित स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है और निर्धारित अवधि में साक्ष्य सहित संतोषजनक स्पष्टीकरण आख्या उपलब्ध नहीं कराने पर प्रधान पद के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों प्रतिबंधित कर दिया जायेगा और सचिव के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगें।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना