होमहरदोईमल्लावां : बाबा सुनासीरनाथ (Sunaseerinath)शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण का इंतजार ख़त्म

मल्लावां : बाबा सुनासीरनाथ (Sunaseerinath)शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण का इंतजार ख़त्म

spot_img

मल्लावां : कस्बे के बाबा सुनासीरनाथ (Sunaseerinath) मंदिर के सौंदर्यीकरण का इंतजार अब ख़त्म हुआ । प्रदेश सरकार ने इसके सुंदरीकरण के लिए 50 लाख रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत कर दी है। पहली किश्त में 24 लाख रुपये आवंटित भी कर दिया है।

मल्लावां बिलग्राम के भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू ने बताया कि सुनासीरनाथ (Sunaseerinath) मंदिर सैकड़ों साल पुराना है।16वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब अपनी फौजों के साथ देव स्थानों को ध्वस्त करता हुआ यहां आया। सुनासीरनाथ (Sunaseerinath) मंदिर पर लगे स्वर्ण को वह लूटना चाहता था। तब गौराखेड़ा गांव के लोगों ने मुगल सेना का मुकाबला किया। भीषण रक्तपात के बाद मुगल सेना ने शिवलिंग को आरी से काटना चाहा लेकिन सफल नहीं हुई। उसी दौरान असंख्य बर्रैयों के हमले से मुगल सेना को जान बचाकर भागना पड़ा था।

अद्भुत हरदोई: दानवीर कर्ण ने अपने बाण से पृथ्वी को भेद कर इसी स्थल पर जल निकाला था

उन्होंने कहा कि तब से सुनासीरनाथ (Sunaseerinath) मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली है। वे करीब ढाई साल से सुनासीरनाथ (Sunaseerinath) मंदिर का सुंदरीकरण कराने के लिए प्रयासरत हैं। पौराणिक स्थलों को पर्यटन स्थळ के रूप में विकसित करने के लिए 6 जून 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मांगपत्र दिया था। इसी प्रति क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को भी दी थी। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर कवायद शुरू की गई जो अब मंजूर हो गई है। जल्द ही मंदिर को भव्य रूप प्रदान करने का काम शुरू किया जाएगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें