हरदोई: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा गांव में बुधवार की रात एक भतीजे ने अपने चाचा की गर्दन काटकर हत्या कर दी। चाचा और भतीजे में गालियां देने को लेकर झगडा हुआ था। ग्रामीणों ने हत्या करने वाले भतीजे को पकड़कर पुलिस के हावाले कर दिया।
मृतक उमाशंकर की बेटी मीना ने बताया कि उसके पिता बुधवार की रात के लगभग नौ बजे घर के बाहर चारपाई पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उसका चचेरा भाई (मृतक का भतीजा) मिथुन नशे में धुत होकर आया और गालियां देने लगा। इस पर उसके पिता ने मिथुन को डांट दिया।
इस बात से नाराज होकर मिथुन बांका उठा लाया और पिता की गर्दन पर बांके से कई वार कर दिए। इससे उसके पिता उमाशंकर (55) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक उमाशंकर के तीन बेटे हैं और एक पुत्री है, 2 बेटे बंगलौर में मजदूरी करते हैं। एक बेटे का अभी कुछ दिन पहले पैर टूट गया था, तभी से वह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
- यह भी पढ़ें:
- 7 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकोंं को 12 से 25 अक्तूबर तक मिलेगा फ्री राशन
- इमरजेंसी अलर्ट मैसेज: फोन पर क्यों आ रहे तेज आवाज के साथ अलर्ट, आपके लिए खतरा तो नहीं
- शराब का पौवा वापस नहीं किया तो कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
बेटी ने अपनी आंखों से देखी अपने पिता की हत्या
उमाशंकर बेटी मीना घर पर ही थी। उसने अपने पिता की हत्या होते हुए अपनी आंखों से देखा। मृतक की पत्नी ऊषा ने बताया कि वह अपनी दो बहूओं के साथ घर के अंदर थी। बेटी दरवाजा बंद करने गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया कि भतीजे मिथुन ने अपने चाचा उमाशंकर की गर्दन काटकर हत्या कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।