Homeहरदोईभतीजे ने चाचा की गर्दन काटकर की हत्या, बेटी ने आंखों से...

भतीजे ने चाचा की गर्दन काटकर की हत्या, बेटी ने आंखों से देखा अपने पिता की हत्या का मंजर

हरदोई: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा गांव में बुधवार की रात एक भतीजे ने अपने चाचा की गर्दन काटकर हत्या कर दी। चाचा और भतीजे में गालियां देने को लेकर झगडा हुआ था। ग्रामीणों ने हत्या करने वाले भतीजे को पकड़कर पुलिस के हावाले कर दिया।

मृतक उमाशंकर की बेटी मीना ने बताया कि उसके पिता बुधवार की रात के लगभग नौ बजे घर के बाहर चारपाई पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उसका चचेरा भाई (मृतक का भतीजा) मिथुन नशे में धुत होकर आया और गालियां देने लगा। इस पर उसके पिता ने मिथुन को डांट दिया।

इस बात से नाराज होकर मिथुन बांका उठा लाया और पिता की गर्दन पर बांके से कई वार कर दिए। इससे उसके पिता उमाशंकर (55) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक उमाशंकर के तीन बेटे हैं और एक पुत्री है, 2 बेटे बंगलौर में मजदूरी करते हैं। एक बेटे का अभी कुछ दिन पहले पैर टूट गया था, तभी से वह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

बेटी ने अपनी आंखों से देखी अपने पिता की हत्या

उमाशंकर बेटी मीना घर पर ही थी। उसने अपने पिता की हत्या होते हुए अपनी आंखों से देखा। मृतक की पत्नी ऊषा ने बताया कि वह अपनी दो बहूओं के साथ घर के अंदर थी। बेटी दरवाजा बंद करने गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया कि भतीजे मिथुन ने अपने चाचा उमाशंकर की गर्दन काटकर हत्या कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना