हरदोई। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस योजना) में लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता सुरसा और उपखंड अधिकारी (एसडीओ) बावन के निलंबन की संस्तुति की गई है।
बिजली विभाग द्वारा एक समाधान योजना शुरू की गई है, जिसका मकसद उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर लगे सरचार्ज में छूट प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, अधिक से अधिक लोगों को पंजीकृत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और अधिकारियों को पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, ओटीएस योजना के मॉनिटरिंग के भी निर्देश हैं।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड के द्वितीय रविंद्र कुमार ढोलका ने गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र सुरसा और इटौली की निरीक्षण किया। दोनों उपकेंद्रों में योजना की खराब प्रगति पाई गई थी।
- यह भी पढ़ें:
- सुहागरात में दुल्हन बनी सगी बहनों ने की ऐसी हरकत…
- 171 km की रेंज के साथ Pure EV ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लांच
- पहली बार भारतीय सड़कों पर दिखी Maruti Suzuki EVX , जाने इसके दमदार फीचर और संभावित कीमत
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
निरीक्षण के दौरान विद्युत उपकेंद्र सुरसा पर ओटीएस योजना के तहत कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। कार्य में लापरवाही पर विद्युत उपकेंद्र सुरसा के अवर अभियंता संजीव कुमार चंद्र और उपखंड अधिकारी बावन आशीष श्रीवास्तव के निलंबन की संस्तुति की गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दोनों के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है।
ओटीएस योजना में पंजीकरण काउंटर अवकाश के दिन भी खुलेंगे
इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को योजना के तहत पंजीकरण कराने का आदेश दिया गया है। ओटीएस योजना के पंजीकरण के लिए 24 और 27 नवंबर को अवकाश के दिन भी काउंटर खुलेंगे और उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा, शहर में बिजली बिल उपभोक्ताओं के बिल अब सुबह 8 बजे से जमा किए जाएंगे। सभी काउंटर सुबह 8 बजे से संचालित होंगे।”