पिहानी/हरदोई: किसानो के संघर्ष के कारण आखिर पिहानी से धोबिया और कुल्हावर जो जानने वाली सड़क का नवीनीकरण तो नहीं पर पैचिंग का काम शुरू हो गया है.
आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन ने अभी कुछ दिन पहले ही कुल्हावर में विशाल धरना प्रदर्शन किया था जिसमे हजारों की संख्या में किसानों के साथ क्षेत्रीय लोग भी एकत्र हुए थे. जिसमे किसान यूनियन की पहली मांग थी पिहानी से धोबिया और कुल्हावर जो जानने वाली सड़क का निर्माण. जिसे लोक निर्माण विभाग हरदोई के अधिकारियों मान लिया था उसके बाद ही धरने को स्थगित किया गया था.
- यह भी पढ़ें:
- पिहानी-गोपामऊ मार्ग का नवीनीकरण का कार्य शुरू
- लापरवाही व मनमानी करने पर 2 ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
- सिर्फ 1500 रुपये में मिल रही हैं ये 5 ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेहतरीन Smart watch
जिसका असर त्वरित देखने को मिला, किसान नेता राहुल मिश्रा ने बताया कि पिहानी से कुल्हावर सड़क अति जर्जर स्थिति में होने के कारण गन्ना किसानों को काफी दिक्कते हो रही थी. आम राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है. उन्होंने ने बताया कि पिहानी से कुल्हा मार्ग के लिए लोक निर्माण विभाग हरदोई के द्वारा 29 करोड़ का स्टीमेट शासन को भेजा गया है.
लेकिन किसानो की समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए विभाग के द्वारा उक्त सड़क पर पैकिंग कार्य शुरू कर दिया गया है. तथा गोपमाऊ मार्ग पर नवीनीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है