Homeहरदोईटड़ियावां एसओ लाइन हाजिर,निरीक्षक समेत 13 बदले

टड़ियावां एसओ लाइन हाजिर,निरीक्षक समेत 13 बदले

हरदोई। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने एसपी अजय कुमार प्रयासरत हैं। एसपी ने रविवार रात टड़ियावां एसओ वकील सिंह यादव को लाइनहाजिर कर दिया है। इसके साथ ही एक निरीक्षक समेत 13 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

यह भी पढ़े : गौशालाओं में भूसा-चारा पर्याप्त मात्रा में रखा जाए साथ ही वर्तमान गौशालाओं की क्षमता वृद्धि के भी प्रयास किये जायेंः-जिलाधिकारी

एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राजदेव मिश्रा को टड़ियावां एसओ बनाया है। सुरसा में तैनात उपनिरीक्षक को सेमरा चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से रामानंद मिश्रा को बघौली चौकी का प्रभारी बनाया है।

पाली में तैनात एसएसआई राजनारायण यादव को मल्लावां की गंज जलालाबाद चौकी की जिम्मेदारी सौंपी है। टड़ियावां से धर्मेंद्र विश्नोई को पिहानी कस्बा चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से प्रमोद यादव को कल्यानमल चौकी इंचार्ज, पुलिस लाइन से अजीम खां को पिहानी, राजेंद्र सिंह को मल्लावां, शिवकुमार को सुरसा, मझिला से धीरेंद्र यादव को लोनार, हरपालपुर से धारा सिंह को अरवल,ह रियावां से प्रवीण कुमार को अरवल, पाली से मोहनलाल को अरवल भेजा गया है।

यह भी पढ़े : ईवीएम/वीवी पैट की बारीकियों को भली-भांति समझ लें:- ए0डी0एम0

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना