Homeहरदोईगन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की हुई मौत

गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की हुई मौत

हरदोई: हरियावां चीनी मिल गन्ना लेकर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम चाचर महुआ के रहने वाले ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार मिश्रा ट्रॉली पर गन्ना लेकर हरियावां चीनी मिल जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय चालक राजेश ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो बैठे।

इससे ट्रैक्टर बेकाबू होकर खाई में जा पलटा। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक राजेश को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। वहां हालात गंभीर होने से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां पर उसकी मौत हो गई।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना