कन्नौज: जिले में एक्सप्रेसवे पर पलटे हुए एक ट्रक में अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र में दिल्ली से गोरखपुर जा रही डीसीएम एक्सप्रेसवे पर पलटे ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
सीतापुर निवासी चालक परम (30) भिंड से भूसा लाद कर सीतापुर जा रहे थे। साथ में मुरादाबाद निवासी हेल्पर फरुखान (29) भी थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे थाना ठठिया के सतार पट्टी के पास ट्रक रविवार रात बेकाबू होकर पलट गया। इसमें चालक और हेल्पर घायल हो गए।
इस दौरान फिरोजाबाद थाना सिरसागंज सहरुख निवासी डीसीएम चालक नितिन (25) और हेल्पर अलकेश (30) मेडिकल का सामान लाद कर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे।
पलटे ट्रक में उनकी डीसीएम टकरा गई, जिसमें दोनों घायल हो गए। यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा, जहां चालक नितिन की मौत हो गई और घायलों का उपचार जारी है।
- यह भी पढ़ें :
- पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित, जारी होगा प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम
- पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 4 बच्चों के खाते में 32 लाख जे ज्यादा की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की
- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, शनिवार को ही मान सरकार ने घटाई थी सुरक्षा