Homeकन्नौज kannauj News: एक्सप्रेसवे में पलटे ट्रक से डीसीएम टकराई, चालक की मौत

 kannauj News: एक्सप्रेसवे में पलटे ट्रक से डीसीएम टकराई, चालक की मौत

कन्नौज: जिले में एक्सप्रेसवे पर पलटे हुए एक ट्रक में अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र में दिल्ली से गोरखपुर जा रही डीसीएम एक्सप्रेसवे पर पलटे ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

सीतापुर निवासी चालक परम (30) भिंड से भूसा लाद कर सीतापुर जा रहे थे। साथ में मुरादाबाद निवासी हेल्पर फरुखान (29) भी थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे थाना ठठिया के सतार पट्टी के पास ट्रक रविवार रात बेकाबू होकर पलट गया। इसमें चालक और हेल्पर घायल हो गए।

इस दौरान फिरोजाबाद थाना सिरसागंज सहरुख निवासी डीसीएम चालक नितिन (25) और हेल्पर अलकेश (30) मेडिकल का सामान लाद कर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे। 

पलटे ट्रक में उनकी डीसीएम टकरा गई, जिसमें दोनों घायल हो गए। यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा, जहां चालक नितिन की मौत हो गई और घायलों का उपचार जारी है। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना