होमकानपुरवायरल बुखार का प्रकोप: बुखार से तीन मौतें, 23 में डेंगू की...

वायरल बुखार का प्रकोप: बुखार से तीन मौतें, 23 में डेंगू की पुष्टि

spot_img

कानपुर: कानपुर में बुखार से तीन और रोगियों की मौत हो गई है। 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव में बुखार से तीसरी मौत है। इससे पहले भी यहां के दो लोगों की बुखार से जान जा चुकी है। 189 ग्रामीण बुखार की चपेट में हैं।

पट्टा पर कब्जा करने वालों पर पुलिस और राजस्व विभाग करे कार्रवाई

डेढ़ दर्जन रोगी क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इनके प्लेटलेट्स काउंट कम हो रहे हैं और बुखार नहीं उतर रहा है। कुरसौली की स्थिति को देखते हुए डीएम आलोक तिवारी ने रात में ही सीएमओ और डीपीआरओ को गांव भेजा और लगातार कैंप करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : CDO आकांक्षा राना ने शाहाबाद बीडीओ और एपीओ का वेतन रोका

वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हैलट, उर्सला और निजी अस्पतालों की ओपीडी में रोगी सिरदर्द और तेज बुखार के लक्षण लेकर आ रहे हैं। जांच में प्लेटलेट्स काउंट कम निकल रहा है। कुरसौली गांव में 54 साल के शिवराम प्रजापति की मौत हो गई। उन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा था। इसके साथ ही रावतपुर के अखिलेश की मां गौरी देवी (62) और नवाबगंज के राजकिशोर की तीन साल की बच्ची की बुखार से मौत हो गई। रोगियों का इलाज स्थानीय डॉक्टरों के यहां चल रहा था।

यह भी पढ़ें : चोरी की घटना का खुलासा,अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

निजी डॉक्टरों के यहां भी बुखार के रोगियों की भरमार है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 200 ब्लड सैंपलों की जांच कराई थी। इनमें 23 में डेंगू की पुष्टि हुई है। 18 रोगी कुरसौली के हैं। इसके अलावा दो डेंगू रोगियों का इलाज हैलट में चल रहा है।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें