Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलOnePlus 12 के साथ OnePlus 12R भी 23 जनवरी को होगा लॉन्च,...

OnePlus 12 के साथ OnePlus 12R भी 23 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

spot_img
spot_img

OnePlus द्वारा फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 के साथ ही OnePlus 12R भी ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टि कंपनी द्वारा की गई है। OnePlus 12 ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को लॉन्च किया जायेगा। लेकिन इससे पहले, OnePlus Ace 3 चीन में भी लॉन्च होगा।

यह फोन OnePlus 12R के रूप में रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा। फोन दो कलर्स – ग्रे और कूल ब्लू ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस फोन में अलर्ट स्लाइडर भी है, जोकि इसके बाएं स्पाइन में दिया गया है।

OnePlus 12R 23 जनवरी को भारत सहित नॉर्थ अमेरिका, यूरोप आदि में लॉन्च किया जाएगा।  आपको बता दें R ब्रांड के हैंडसेट कंपनी अब तक सिर्फ भारत में लॉन्च करती थी। OnePlus Ace 3 फोन को कंपनी ने चीन में सैंड गोल्ड कलर में भी लॉन्च किया है, लेकिन OnePlus 12R, ग्लोबल वेरिएंट में यह कलर ऑप्शन नहीं होगा।

oneplus 12r 1 1
One Plus R Photo Credit- One Plus

इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसके लॉन्च से पहले कई लीक्स आ चुके हैं, जिनमें इसके स्पेसिफिकेशंस का उल्लेख किया गया है।

OnePlus 12R की स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 12R की स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, यह फोन 6.78 इंच के 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की जानकारी दी जा रही है। यह 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आने वाला है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग हो सकता है।

कैमरा की बात करें तो फोन में पीछे 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर प्राइमरी लेंस के रूप में हो सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट भी हो सकता है। साथ ही, ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। फोन Android 14 आधारित OxygenOS 14 पर चल सकता है।

oneplus 12 r

OnePlus 12 की स्पेसिफिकेशंस

वहीं, OnePlus 12 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन चीन में Snapdragon8 Gen 3 SoC और एंड्रॉयड 14 आधारित ColorOS 14 के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.82 इंच क्वाड-HD+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल है, रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है।

OnePlus 12 फोन में हैसलब्लेड ट्यून्ड ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.82 इंचस्नैपड्रैगन 8 जेन 332-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
1440×3168 पिक्सल16 जीबीएंड्रॉ़यड 14
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
32 जीबी50+64+48-मेगापिक्सल5400 mha
spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें