अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन खोज रहे हैं, तो Flipkart की Winter Fest में आपको Motorola G72 फोन पर दिया गया 22% के डिस्काउंट के मौके को नहीं छोड़ना चाहिए।
इस ऑफर में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Motorola G72 फोन 16,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करने पर यूजर्स को 5% कैशबैक भी प्राप्त होगा।
इस फोन को 12,450 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है, लेकिन यह बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। Motorola G72 फोन की खरीद पर आपको Spotify का 699 रुपये का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
- यह भी पढ़ें:
- योगी सरकार हर जिले में बांटेगी 250 ई-रिक्शा, इन लोगों की बल्ले-बल्ले
- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च,जाने कीमत
- सब इंस्पेक्टर और एएसआई के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
Motorola G72 की स्पेसिफिकेशन्स:
Motorola G72 स्मार्टफोन 1080×2400 पिक्सेल रेज़ोल्यूशन वाले 6.6 इंच के फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 576Hz का है। फोन 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
फोन में आपको MediaTek Helio G99 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस 5000mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस ड्यूल सिम फोन में 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।”