होमविज्ञान/तकनीकOppo F21 Pro के दिवाली से पहले लॉन्च होने का दावा

Oppo F21 Pro के दिवाली से पहले लॉन्च होने का दावा

spot_img

एक रिपोर्ट दावा करती है कि Oppo भारत में Oppo F21 Pro को दिवाली से पहले लॉन्च करेगी, यह अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में देश में एंट्री मार सकता है और कहा जा रहा है कि यह Oppo F17 Pro की तुलना में स्लिम है। ओप्पो एफ21 प्रो के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है

Sony Xperia 5 II स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च

Sony Xperia 5 II फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। सोनी एक्सपीरिया 5 ll स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन मिलेंगे

Sony Xperia 5 II specifications, features

डुअल-सिम (नैनो) सोनी एक्सपीरिया 5 II एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसमें 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच-सेंपलिंग रेट को स्पोर्ट करता है। फोन में भी 21: 9 का आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है और यह DCR-P3 कलर स्पेस के 100 प्रतिशत कवरेज के साथ HDR को सपोर्ट करता है। सोनी एक्सपीरिया 5 II ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है।
फोटोग्राफी व वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।सोनी एक्सपीरिया 5 ll स्मार्टफोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 78,000 रुपये) है।

960x0 1

Vivo Y20 का पावरफुल वेरिएंट भारत में लॉन्च

डुअल-सिम वीवो वाई20 एंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 10.5 पर चलता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले से लैस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
Vivo Y20 ट्रिपल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। जुगलबंदी के लिए 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई20 की बैटरी 5,000 एमएएच की है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

d5ae631eddc4dc239ac3bac5a62c2782a62a1186

Vivo Y20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,990 रुपये है। इसकी सेल 24 सितंबर से शुरू होगी।

Xiaomi भारत में 29 सितंबर को Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है

Mi Watch Color को इस साल जनवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले, एनएफसी सपोर्ट और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर दिया गया था।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें