Homeसीतापुरसीतापुर पुलिस ने 25,000 का इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

सीतापुर पुलिस ने 25,000 का इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

सीतापुर: गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सीतापुर पुलिस ने सफलता हासिल की। अभियान के तहत पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसके पांव में गोली लगी।

सीतापुर जिले के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पिसावा थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने गौ तस्करों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बिट्टन अली उर्फ सुहैल नाम के बदमाश को पकड़ा है। वह वांछित चल रहा था और उस 25,000 का इनाम घोषित था।



पुलिस ने बताया बदमाश बिट्टन अली को जब रोका गया तो उसने पुलिस पर गोलीबारी की। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके पास से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें