सीतापुर : सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी सपा नेता आजम खां गुरुवार को जेल से रिहा नहीं हो सके। उनकी रिहाई का फरमान जिला कारागार नहीं पहुंच सका। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को उनकी रिहाई हो सकती है। रामपुर में कोतवाली थाने से जुड़े मामले में सपा नेता आजम खान की रिहाई से पहले सीतापुर जिला जेल के बाहर पुलिस ने कड़ी कर दी है चौकसी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आजम खां के बेटे अदीब ने कहा कि मैं शीर्ष अदालत के फैसले से बहुत खुश हूं। रिहाई के बाद हम सीधे रामपुर जाएंगे। खबर है कि आजम की रिहाई के मद्देनजर सपा विधायक आशु मलिक सीतापुर जेल पहुंच गए हैं।
सपा नेता आजम खां करीब 28 महीने से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं
सपा नेता आजम खां करीब 28 महीने से जिला कारागार में बंद हैं। उनके साथ उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुला आजम भी कारागार में निरुद्ध थे। पत्नी और बेटे को पहले ही जमानत पर रिहा किया जा चुका है। आजम खां पर 85 से अधिक केस दर्ज हैं। एक मामले में उनको जमानत मिलना बाकी थी।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनको अंतरिम जमानत दे दी। रामपुर कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सॉफ्ट कॉपी भी दाखिल कर दी गई थी, लेकिन प्रमाणित कॉपी समय से दाखिल नहीं की जा सकी थी।
सीतापुर जेल अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि दो मामलों में उनकी रिहाई के आदेश आने बाकी हैं, जो कि गुरुवार को छह बजे तक कारागार नहीं पहुंच सके थे। उनके मुताबिक रिहाई के कागजात आने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
- यह भी पढ़ें :
- समस्याओं का समाधान न हुआ तो ईंट का निर्माण बंद होगा: मुकेश अग्रवाल
- हरदोई: बीएसए office का रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर लिपिक
- हरदोई : वाह सरोजनी, जीवनसाथी हो तो आपके जैसा
- Hardoi : गैरहाजिर कम्प्यूटर आपरेटर व सहायक श्रमायुक्त का सीडीओ ने रोका वेतन