Homeउत्तर प्रदेशUP news: बेसिक शिक्षा विभाग के 75 राज्य शिक्षक पुरस्कार घोषित, हर...

UP news: बेसिक शिक्षा विभाग के 75 राज्य शिक्षक पुरस्कार घोषित, हर जिले से एक शिक्षक को किया जायेगा सम्मानित

लखनऊ: शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 घोषित कर दिए हैं। प्रत्येक जिले से एक शिक्षक यानी कुल 75 शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें से 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे। 

यह भी पढ़ें : Kanpur News: पहले दोनों ने निभाईं शादी की रस्में, फिर दोनों ने फांसी लगाकर दी जान

टॉप-10 रैंक वाले इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। बाकी शिक्षकों को जिलों में सम्मानित किया जाएगा।


1. बाराबंकी से उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा सिद्धौर के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा।
2. मिर्जापुर से प्राथमिक विद्यालय भगेसर, पहाड़ी के प्रधानाध्यापक के रविकांत द्विवेदी।
3. भदोही से उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा औराई की सहायक अध्यापक ज्योति कुमार।
4. अयोध्या से प्राथमिक विद्यालय रूरूखास के प्रधानाध्यापक मनीष देव।
5. आजमगढ़ से प्राथमिक विद्यालय जिवली, ठेकमा के प्रधानाध्यापक सदाशिव तिवारी।
6. हापुड़ से संविलियन विद्यालय राजपुर सिंभावली की सहायक अध्यापक अरूणा कुमारी राजपूत।
7. प्रतापगढ़ से उच्च प्राथमिक विद्यालय मरूआन, बाबा बेलखरनाथ धाम की सहायक अध्यापक रश्मि मिश्रा।
8. आगरा से प्राथमिक विद्यालय नगला पैमा बरौली अहीर के सहायक अध्यापक श्रीकांत कुलश्रेष्ठ।
9. बलरामपुर से उच्च प्राथमिक विद्यालय सहजौरा (कंपोजिट), रेहरा बाजार के सहायक अध्यापक श्री राम हरिजन।
10. गोंडा से कंपोजिट विद्यालय बाबा मठिया वजीरगंज के सहायक अध्यापक सुनील कुमार।

राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों की यहां देखें पूरी सूची: 

Untitled 2
Untitled 2vf
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें