HomeहरदोईHardoi: जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, डीएम ने छूटे आयुष्मान कार्ड...

Hardoi: जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, डीएम ने छूटे आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

spot_img
spot_img

Hardoi/HDI Bharat: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को नियमानुसार अस्पतालों में उचित इलाज दिया जाए।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कोई भी भुगतान लंबित न रखा जाए। भुगतान में लापरवाही करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक एएनएम सेन्टर पर कम से कम एक एएनएम की तैनाती अवश्य रखी जाए। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सभी मानदण्डों पर प्रगति लायी जाए। इसके लिए एक कार्ययोजना बनायी जाए। साथ ही उन्होंने कहा एक दिन की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाए। नियमित टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें