होमहरदोईवैदिक रीतियों से संपन्न हुआ 7 जोड़ों का विवाह

वैदिक रीतियों से संपन्न हुआ 7 जोड़ों का विवाह

spot_img

हरदोई : मल्लावां: ब्लॉक सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 7 जोड़ों का वैदिक रीति रिवाज से विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि विधायक आशीष सिंह आशू ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। विधायक व अधिकारियों ने दंपतियों को उपहार भी भेंट किए।

हरदोई : थाना प्रभारी के खिलाफ चौकीदारों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

आचार्य महेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इब्राहिमपुर की राजकुमारी का विजय कुमार निवासी मोहल्ला काजीटोला, इब्राहिमपुर निवासी उमा देवी शुभम निवासी लखनऊ से, भवनखेड़ा गांव निवासी आशा देवी का शादी सुनील निवासी कस्बा मल्लावां, शंकर खेड़ा निवासी रुचि का विवाह राजकुमार निवासी ग्राम बेहटा जनपद उन्नाव, हेरवल निवासी संगीता का विवाह लवकुश निवासी ग्राम शाहपुर पवार, नयागांव की रागिनी देवी का सतीश निवासी लखनऊ व बांसा गांव निवासी शीलू का विवाह विजय कुमार निवासी ग्राम बखोर के साथ कराया।

हरदोई : किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

विधायक व अधिकारियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर नीरज विद्यार्थी, पंकज त्रिपाठी, अरविंद कुमार, हरीश यादव, आदि मौजूद रहे।

हरदोई : R I की पिटाई से नाराज ARTO कर्मचारियों ने की हड़ताल

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें