होमदेशPfizer : फाइजर वैक्सीन को भारत सरकार से जल्द मिलेगी मंजूरी

Pfizer : फाइजर वैक्सीन को भारत सरकार से जल्द मिलेगी मंजूरी

spot_img

HBN: भारत में अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) की कोरोना वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। कंपनी ने कहा है कि भारत सरकार के साथ हमारी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। फाइजर (Pfizer) के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वह बहुत जल्द सरकार के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देगी। 

यह भी पढ़े – सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने 3 रिफ्यूज कम्पैक्टर तथा 13 हॉपर टिपर को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बता दें कि इससे पहले अल्बर्ट बोरला ने फाइजर इंडिया (Pfizer India)के कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा है कि हम भारत में कोरोना के हालात से अत्यधिक चिंतित हैं, और दिल से आपके, आपके प्रियजनों और भारत के सभी लोगों के साथ हैं।  फाइजर (Pfizer) के सीईओ ने कहा कि हम इस बीमारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में भागीदार बनने के लिए संकल्पित हैं और अपनी कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी मानवीय राहत के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

भारत में फिलहाल तीन वैक्सीन को मंजूरी

भारत में फिलहाल सिर्फ तीन कोरोना टीके को ही आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। इनमें भारत सरकार ने सीरम की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन को मंजूरी दी थी। इसके बाद भारत ने रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। वहीं अब अगर फाइजर (Pfizer) को मंजूरी मिलती है तो भारत में दी जाने वाली चौैथी वैक्सीन बन जाएगी।

अब डाउनलोड करें HDI Bharat News App

ads vigyapan
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें