साल 2023 ऑटो इंडस्ट्री के लिए बहुत बढ़िया रहा है, लेकिन आने वाला साल, यानी 2024, भी ऑटो इंडस्ट्री के लिए उत्साहजनक होने की उम्मीद है। 2024 शुरू होते ही यानि कि, जनवरी में ही, तीन नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जिसमें Hyundai से लेकर Mercedes तक की कारें शामिल हैं।
ये सभी कारें फेसलिफ्ट होंगी, इसलिए इनके पावरट्रेन में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए साल के पहले महीने, जैसे कि Hyundai Creta Facelift, Kia Sonet Facelift और Mercedes GLS Facelift, लॉन्च होने जा रही हैं।
Kia Sonet Facelift
इस कार में कुल 25 सेफ्टी फीचर्स और 10 ADAS फीचर्स शामिल होंगे, जैसे कि फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA)। 15 नए फीचर्स के साथ, सोनेट में कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 25 से अधिक सेफ्टी फीचर्स होंगे।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई में कफ़ सीरप के आड़ में नशे का काला कारोबार
- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च,जाने कीमत
- सब इंस्पेक्टर और एएसआई के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
इसके अलावा, कार में 10 बेस्ट-इन-सेगमेंट सुविधाएं शामिल हैं, जैसे कि डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, रियर डोर सनशेड कर्टन, ऑल डोर पावर विंडो वन टच ऑटो अप/डाउन और स्मार्टप्योर एयर प्यूरीफायर। बुकिंगें शुरू हो चुकी हैं और ग्राहक 25000 रुपये की राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं।
Hyundai Creta Facelift
Hyundai की बेस्ट सेलिंग कार Creta भी इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी 16 जनवरी को Hyundai Creta के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी। इस अपडेटेड Creta में कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं और पहली बार ADAS फीचर्स भी हो सकते हैं।
Mercedes GLS Facelift
नए साल की शुरुआत में ही जर्मनी की कंपनी Mercedes GLS Facelift को लॉन्च कर रही है। इसकी लॉन्चिंग डेट 8 जनवरी है और ये पूरी तरह से फेसलिफ्ट मॉडल होगा। नई कार में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि नया डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स।