HomeदेशCold Wave: उत्तर भारत का तापमान -4 डिग्री चला जाएगा, क्या यह...

Cold Wave: उत्तर भारत का तापमान -4 डिग्री चला जाएगा, क्या यह सच है?

Cold Wave:पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत पूरे भारत में तापमान शून्य से नीचे गिरकर -4 डिग्री तक जाने की बात कही जा रही है। इस खबर ने लोगों को बढ़ा दी है तो कई लोग अभी से सावधानी बरतने लगे हैं। लेकिन अब इन in सभी खबरों पर एक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अपना एक बयान जारी किया है। 

स्काईमेट ने कहा -4 डिग्री तापमान जाने की खबर केवल अफवाह है

स्काईमेट ने जारी अपने एक बयानमें कहा है कि उत्तर भारत में -4 डिग्री तापमान जाने की खबर महज एक अफवाह है। कुछ अखबारों और टीवी चैनलों द्वारा यह एक गलत भविष्यवाणी की गयी है। यह पब्लिसिटी पाने का एक नया तरीका हो सकता है।  एजेंसी ने कहा ऐसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करें। पश्चिमी विक्षोभ अब दूर जा रहा है।

स्काईमेट ने यह भी कहा कि दिल्ली में तापमान शून्य से नीचे जाने का सवाल ही नहीं उठता है। दिल्ली के लोगों को जल्द सर्दी से निजात मिलने वाली है। लेकिन स्काईमेट एजेंसी ने यह जरुर कहा कि दिल्ली में 16 से 18 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री और अलग-अलग जगहों में न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री के आसपास भी हो सकता है, लेकिन यह कहीं भी जीरो डिग्री से नीचे नहीं जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना