Home देश Cold Wave: उत्तर भारत का तापमान -4 डिग्री चला जाएगा, क्या यह...

Cold Wave: उत्तर भारत का तापमान -4 डिग्री चला जाएगा, क्या यह सच है?

Cold Wave:पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत पूरे भारत में तापमान शून्य से नीचे गिरकर -4 डिग्री तक जाने की बात कही जा रही है। इस खबर ने लोगों को बढ़ा दी है तो कई लोग अभी से सावधानी बरतने लगे हैं। लेकिन अब इन in सभी खबरों पर एक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अपना एक बयान जारी किया है। 

स्काईमेट ने कहा -4 डिग्री तापमान जाने की खबर केवल अफवाह है

स्काईमेट ने जारी अपने एक बयानमें कहा है कि उत्तर भारत में -4 डिग्री तापमान जाने की खबर महज एक अफवाह है। कुछ अखबारों और टीवी चैनलों द्वारा यह एक गलत भविष्यवाणी की गयी है। यह पब्लिसिटी पाने का एक नया तरीका हो सकता है।  एजेंसी ने कहा ऐसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करें। पश्चिमी विक्षोभ अब दूर जा रहा है।

Rojgar alert Banner

स्काईमेट ने यह भी कहा कि दिल्ली में तापमान शून्य से नीचे जाने का सवाल ही नहीं उठता है। दिल्ली के लोगों को जल्द सर्दी से निजात मिलने वाली है। लेकिन स्काईमेट एजेंसी ने यह जरुर कहा कि दिल्ली में 16 से 18 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री और अलग-अलग जगहों में न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री के आसपास भी हो सकता है, लेकिन यह कहीं भी जीरो डिग्री से नीचे नहीं जाएगा।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।