Cold Wave:पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत पूरे भारत में तापमान शून्य से नीचे गिरकर -4 डिग्री तक जाने की बात कही जा रही है। इस खबर ने लोगों को बढ़ा दी है तो कई लोग अभी से सावधानी बरतने लगे हैं। लेकिन अब इन in सभी खबरों पर एक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अपना एक बयान जारी किया है।
स्काईमेट ने कहा -4 डिग्री तापमान जाने की खबर केवल अफवाह है
स्काईमेट ने जारी अपने एक बयानमें कहा है कि उत्तर भारत में -4 डिग्री तापमान जाने की खबर महज एक अफवाह है। कुछ अखबारों और टीवी चैनलों द्वारा यह एक गलत भविष्यवाणी की गयी है। यह पब्लिसिटी पाने का एक नया तरीका हो सकता है। एजेंसी ने कहा ऐसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करें। पश्चिमी विक्षोभ अब दूर जा रहा है।
स्काईमेट ने यह भी कहा कि दिल्ली में तापमान शून्य से नीचे जाने का सवाल ही नहीं उठता है। दिल्ली के लोगों को जल्द सर्दी से निजात मिलने वाली है। लेकिन स्काईमेट एजेंसी ने यह जरुर कहा कि दिल्ली में 16 से 18 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री और अलग-अलग जगहों में न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री के आसपास भी हो सकता है, लेकिन यह कहीं भी जीरो डिग्री से नीचे नहीं जाएगा।
- यह भी पढ़ें:
- शीत लहर के कहर को झेलने को फिर हो जाईये तैयार
- Hardoi : डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार 41 वर्षीय महिला की हुई मौत
- Hardoi News: दहेज उत्पीड़न के मुकदमे से आहत पति ने फांसी लगा की आत्महत्या
- Hardoi: शराबी पर पत्नी समेत माँ और बहन ने 30 सेकंड में बरसाए 15 डंडे