होमक्राइमउ0 प्र0: 28 नई नगर पंचायतों का गठन, 23 नगर निकायों का...

उ0 प्र0: 28 नई नगर पंचायतों का गठन, 23 नगर निकायों का सीमा विस्तार को सरकार ने दी मंजूरी

spot_img

यूपी सरकार ने प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतों के गठन का फैसला किया है। कुल 21 अन्य नगर निकायों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जिन अन्य नगर निकायों का सीमा विस्तार किया गया है उनमें 9 नगर पालिका परिषद और 12 नगर पंचायतें शामिल हैं। 


सरकार ने इससे संबंधित प्रस्तावों को सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश में नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 735 हो गई हैं।

इन 28 नई नगर पंचायतों का हुआ गठन

गठनरामसनेही घाट (बाराबंकी), खिरौनी-सचित्तागंज व कुमारगंज (अयोध्या), कंचौसी (कानपुर देहात), असोथर (फतेहपुर), ढकवा (प्रतापगढ़), चरवा (कौशांबी), रामगंज (प्रतापगढ़), महमूदपुरमाफी (मुरादाबाद), सूजाबाद (वाराणसी), सैदनगली (अमरोहा), जवां सिंकन्दरपुर, गभाना, टप्पल व बरौली (अलीगढ़), मऊ (चित्रकूट), राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज (अंबेडकर नगर), कैसरगंज(बहराइच), रटौल (बागपत), रतसड़कला (बलिया), कप्तानगंज, मुंडेरवा व नगर बाजार व गणेशपुर (बस्ती), कलान (शाहजहांपुर), अचलगंज (उन्नाव), चौक (महराजगंज)

इन निकायों के सीमा का हुआ विस्तार


वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमा में 9 राजस्व ग्रामों को शामिल करते हुए सीमा का विस्तार किया गया है।
गोरखपुर:- गोरखपुर नगर निगम में एक राजस्व ग्राम को शामिल किया गया है।
नगर पालिका परिषद- नवाबगंज (बाराबंकी) बहराइच, चित्रकूट, कन्नौज, भदोही, जायस (अमेठी), पुखरायां (कानपुर देहात), गौरा बरहज (देवरिया), मारहरा (एटा)।
नगर पंचायते- हरगांव (सीतापुर), परशदेपुर (रायबरेली), औरास (उन्नाव), गोलाबाजार (गोरखपुर), बबेरू, नरैनी व तिंदवारी (बांदा), कुलपहाड़ (महोबा), ओबरा व चोपन (सोनभद्र), हरैया (बस्ती), रामपुरा (जालौन)

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें