होमहरदोईऔचक जांच में गैरहाजिर मिले 15 अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन रोका

औचक जांच में गैरहाजिर मिले 15 अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन रोका

spot_img

हरदोई। आलाधिकारियों के निर्देश के बाद भी ब्लाक मुख्यालयों पर अधिकारी-कर्मचारी समय से नहीं पहुंच रहे हैं। कई अधिकारी कर्मचारी तो ब्लाक मुख्यालयों पर जाते ही नहीं हैं। जिला विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर 17 जून को औचक जांच में गैरहाजिर मिले 15 अधिकारियों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सीडीओ आकांक्षा राना ने दिए हैं।

यह भी पढ़े – एक दरोगा समेत 34 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

भरावन विकास खंड में तैनात अवर अभियंता चंद्रिका प्रसाद, बिलग्राम के अवर अभियंता शब्बर अली जैदी और राम दयाल व पत्रवाहक महेश्वरी का एक दिन का वेतन रोका गया है। इसके अलावा हरियावां के सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजय कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता रामलाल प्रसाद का वेतन रोका गया है।

यह भी पढ़े – जमानत पर छूटे अपराधी तो बोलेरो में पुलिस की बत्ती लगा शुरू की चोरी

सुरसा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार मिश्रा का भी एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा कोथावां में तैनात अवर अभियंता खुशीराम और विवेक कुमार पांडेय, लेखाकार शिश्वकुमार व अविरल सक्सेना, टड़ियावां के एडीओ पंचायत अरविंद कुमार वर्मा और अवर अभियंता मो. आसिफ के साथ ही संडीला में तैनात अवर अभियंता मंसूर आलम और पंकज कुमार का एक-एक दिन का वेतन सीडीओ ने रोक दिया है।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें