हरदोई: हरदोई के जहानीखेडा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसा में पिहानी क्षेत्र में जहानीखेड़ा मोड़ पर ट्रक की टक्कर से ट्राली सवार किशोर समेत दो की मौत हो गई।
बुधवार की सुबह पिहानी कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय मार्ग पर हुए इस सड़क हादसा में शिकार हुए दोनों मृतक लखीमपुर के मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद निवासी फैजी पुत्र सलीम परिवार के ही 13 वर्षीय उवेश और मुन्ना के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर जा रहा था। फैजी ट्रैक्टर चला रहा था। वह लोग पिहानी क्षेत्र में जहानीखेड़ा के पास के ट्राली मोड़ रहे थे।
उसी समय लखनऊ की तरफ से आए ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी पसिगवां पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने सलीम और उवेश को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों की पहचान के बाद घरवालों को इस हादसे की सूचना दी गई।
- यह भी पढ़ें:
- बीडीओ सहित चार पर राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया 25- 25 हजार जुर्माना
- कटिया डालकर बिजली चोरी करने पर 107 लोगो पर एफआईआर, 913 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी कटे
- Hardoi: पत्नियाँ करें रेकी फिर पति करें चोरी, वाह रे फॅमिली चोर गिरोह