Homeहरदोईग्राम पंचायतें ठोस तरल अवशिष्ट प्रबन्धन के मॉडल ग्राम के रूप में...

ग्राम पंचायतें ठोस तरल अवशिष्ट प्रबन्धन के मॉडल ग्राम के रूप में विकसित होगी-आकांक्षा राना

हरदोई: मुख्य विकास अधिकरी आकांक्षा राना ने बताया है कि जनपद में 05 हजार से अधिक आबादी वाली 13 ग्राम पंचायतों को ठोस तरल अवशिष्ट प्रबन्धन के मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाना है। इसी क्रम में इन ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन किया गया था, जिनमें गांव के घरों का गन्दा पानी जाता है, जिसे फिल्टर कर इन तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने हेतु चयनित किया गया है।

इनके पानी के शुद्धिकरण हेतु तकनीकी मार्ग दर्शन हेतु भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से जनपद आये राम वीर तवंर, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा के साथ आज स्थल पर जाकर स्थलीय भ्रमण एवं स्थल पर कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकरी, अवर अभियंता, टी०ए० एवं ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों का तकनीकी मार्ग दर्शन किया।



मुख्य विकास अधिकरी आकांक्षा राना ने प्रातः 8.30 बजे टड़ियावां विकास खण्ड की बहर प्रशिक्षण शाला का भ्रमण किया, प्रशिक्षण में करीमपुर सैदापुर, खजुराहरा, कुरसैली के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 11.00 बजे कछोना विकास खण्ड के ग्राम तेरवा दहिगवां प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया जिसमें बड़ा गॉव, जनिगॉव व भरावन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आकांक्षा राना ने 2.00 बजे मल्लावां विकास खंड के ग्राम बांसा की प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें शुक्ला पुर भगत व हरपालपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 5.00 सायं बजे विकास खण्ड शाहाबाद के ग्राम उधरनपुर का भ्रमण कर कार्यशाला/प्रशिक्षण का निरीक्षण किया जिसमें इटारा व सवायजपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2022 06 25 at 5.22.34 PM min

CDO आकांक्षा राना ने बताया कि प्रथम चरण में प्रत्येक विकास खण्ड एक-एक तालाब को स्टेबलाईजेशन पाण्ड के करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इन तालाबों में पानी तीन फील्टर चौम्बर से होकर जायेगा, जो पहले एक छोटे तालाब तथा बाद में बड़े तालाब में शुद्ध पानी जायेगा। इस हेतु तालाब को दो भागों में विभाजित किया जायेगा।

क्षेत्र भ्रमण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विकास भवन में सभी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं अवर अभियंता तथा टी०ए० ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक करके प्लान को बारीकी से समझाया तथा प्लान के अनुसार तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये।

निरीक्षण में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से आये अधिकारी रामवीर तंवर, उपायुक्त, मनरेगा प्रमोद सिंह चन्द्रौल, जिला पंचायतय राज अधिकारी, गिरीश चन्द्र के साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें