होमहरदोईमुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बी0पी0रोड से सिकन्दपुर तक निर्माणाधीन सड़क...

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बी0पी0रोड से सिकन्दपुर तक निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण

spot_img

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-03 (बैच-01) के अन्तर्गत पैकेज संख्या-यू0पी0-33184-बी0पी0रोड से सिकन्दपुर लम्बाई 5.20 कि0मी0 स्वीकृति लागत रू0 269.45 लाख कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, नि0ख0-प्र0प द्वारा निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।

इसमें पूर्व से निर्मित 3.00 मीटर चौड़ी सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर करते हुए मार्ग को उच्चीकृत कर आबादी भाग में सी0सी0रोड और आबादी के बाहर लेपन कार्य पी0-1, पी0-2 बिटुमिनस सतह से तैयार किया जायेगा। निरीक्षण में पाया गया कि मार्ग पर बढ़ी हुई चौड़ाई पर जी0एस0बी0 के 14 से0मी0 मोटाई में कम्पेक्टेड डाला गया है तथा मार्ग पर जी0-2 का कार्य 7.50 से0मी0 कम्पेक्टेड मोटाई में डाला जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने सतह की मानक के अनुरूप कुटाई न होने पर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि प्राविधान के अनुसार कुटाई करायी जाये ताकि मार्ग की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो सके। मार्ग के चौनेज 2000 पर जी0-2 का ग्रेडेशन टेस्ट कराया गया जो ठीक पाया गया एवं जी0-2 एवं जी0एस0बी0 की मोटाई प्राविधान के अनुरूप मिली।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफ0डी0आर0) पद्धति से निर्माणाधीन साण्डी-बघौली मार्ग से सुरसा मार्ग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में मौके पर कार्य प्रगति पर पाया गया, जिसमें मार्ग की मौजूदा चौड़ाई 03 मीटर और मौजूदा गहराई 15 से0मी0 को तकनीक के माध्यम से सीमेन्ट एवं केमिकल का मिश्रण डालकर पुरानी क्रस्ट को रिसाकिल कर विधिवत कम्पेक्षन के साथ निर्धारित कैम्बर देते हुए सरफेश तैयार की जा रही है

28 दिन पूर्व निर्मित चौनेज से टेस्ट के लिए कोर कटर के द्वारा क्यूब आज ही निकालकर प्रस्तुत किया जायेः-आकांक्षा राना

कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि इसका 07 दिन और 28 दिन पर स्टेªन्थ का परीक्षण किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा निर्देश दिया गया कि 28 दिन पूर्व निर्मित चौनेज से टेस्ट के लिए कोर कटर के द्वारा क्यूब आज ही निकालकर प्रस्तुत किया जाये ताकि उसका राजकीय निर्माण निगम की लैब से टेस्ट कराया जा सके।

निरीक्षण के समय अधिशासी पी0एम0जी0एस0वाई0 नीलम देवी, अधिशासी अभियंत्रण विभाग एस0के0 गुप्ता, सहायक अभियंता, डीआरडीए राजेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता लो0नि0वि0 राजवीर सिंह, सहायक अभियंता, राहुल यादव, सहायक अभियंता, नेहा राना एवं संबंधित अवर अभियंतागण उपस्थित थे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें