होमहरदोईहरदोई: झाड़ियों में पड़े मिले 9 लैपटॉप, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: झाड़ियों में पड़े मिले 9 लैपटॉप, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

हरदोई। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व 27 लैपटॉप चोरी होनेकी घटना हुई थी। जिसमें एक स्कूल की बाउंड्री के पास की झाड़ियों में 9 लैपटॉप पड़े मिले। घटना की जानकारी होते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

दो दिन पहले 27 लैपटॉप हुए थे चोरी

आपको बता दें मल्लावां कस्बे के मोहल्ला गंगारामपुर स्थित सोहनलाल इंटर कॉलेज में कौशल विकास केंद्र के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण चल रहा था। बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर कई कंपनियों के 27 लैपटॉप चोरी कर लिए थे। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं लग रहा था।

Rojgar Alert: इन क्षेत्रों में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए पूरी डिटेल

सोमवार की सुबह स्कूल की बाउंड्री के पास की झाड़ियों में नौ लैपटॉप पड़े मिले। जिन्हें चोरों के फेंककर भागने की आशंका जताई जा रही है। बाते जाता है जब सुबह स्कूल खोला गया तो बच्चे हैंड पंप के पास पानी पीने पहुंचे और वहां पर झाड़ियों में पड़ा लैपटॉप देखकर दंग रह गए। घटना की जानकारी प्रशिक्षण केंद्र संचालक अभिषेक कुमार गुप्ता पुत्र शिव स्वरूप गुप्ता निवासी गणेश गंज बांगरमऊ उन्नाव को दी गई।

मौके पर पहुंचकर उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मामले में मौका जाँच की। इस मामले में कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। फोर्स को भेजकर लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें