हरदोई: जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने बावन ब्लॉक के लोनार थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर के दो सगे भाइयों की कच्ची शराब पीने से हुई मौत के मामले में हरदोई कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व हरदोई सदर विधनसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आशीष कुमार सिंह सोमवंशी द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया.
पत्रकार वार्ता में बोलते हुए जिलाध्यक्ष व हरदोई सदर विधानसभा सभा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि यदि नहीं सम्भल रहा मंत्रालय तो आबकारी मंत्री इस्तीफा दें, इसके अलावा सम्बंधित थानाध्यक्ष पर कार्यवाही हो।जिलाध्यक्ष ने कहा मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाए।
यह बहुत निंदनीय है कि हरदोई में आबकारी मंत्री व चहेते चुस्त दुरुस्त लोनार थानाध्यक्ष होते हुए गाँव गाँव कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है। जिसकी वजह से निजामपुर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इससे पहले भी इस थाना अंतर्गत व आबकारी राज्य मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब की वजह से इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
- यह भी पढ़ें –
- कच्ची शराब पीने से 2 सगे भाइयों की मौत, एसपी ने दिए जाँच के आदेश
- भांजे ने मामा की 10 वर्षीय बेटी से किया दुष्कर्म, वजह जानकर हो जायेगे हैरान!
- चाय के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा एक बार फिर कच्ची शराब निकासी पर लगाम न लगाने पाने की वजह से दो सगे मजदूर भाई मौत का शिकार हो गई और उनका परिवार बेसहारा हो गया। योगी सरकार के मंत्री और अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही के कारण ही आज एक परिवार बेसहारा हो गया।
लोनार थाना क्षेत्र में पुलिस फर्जी गुडवर्क करके वाहवाही लूटना जानती है और अपने शीर्ष अधिकारियों को गुमराह करती है।कई असली हिस्ट्रीशीटर खुले आम थाने बैठकर थाना चलाते हैं और बेकसूर प्रधान व समाजसेवियों को हिस्ट्रीशीटर बनाकर जिला बदर की कार्यवाही करके अपनी पीठ थपथपाती है। जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई आबकारी राज्यमंत्री के इस्तीफे और थानाध्यक्ष के निलंबन व मृतकों के परिवार को 50-50 लाख मुआवजे की मांग करती है।कल इन मांगों को लेकर तिकुनिया पार्क में गाँधी प्रतिमा पर कांग्रेसजन सत्याग्रह भी करेंगे।
पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह सोमवंशी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, जिला सचिव सुरेन्द्रपाल सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, शहर उपाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा, जिला सचिव राजेश पाण्डेय, शहर महासचिव भुवनेश प्रताप सिंह, जिला सचिव इस्लाम गाजी , अनूप दीक्षित, आदि साथी मौजूद रहे।