HomeहरदोईHardoi news: जिले के सभी 20 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) से स्पष्टीकरण...

Hardoi news: जिले के सभी 20 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) से स्पष्टीकरण तलब

Hardoi/Hdi Bharat News: हरदोई जिले परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत 26 हजार विद्यार्थियों का आधार सत्यापन न होने पर सभी 20 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. इसके साथ ही कम प्रगति वाले विद्यालयों का विवरण भी माँगा गया है।

बताया जा है कि आधार सत्यापन न होने के कारण और बैंक खाता लिंक न होेने से 46 हजार विद्यार्थी अभी भी ड्रेस व स्कूल बैग से वंचित है। परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये की धनराशि भेजी जाती है। जिससे बच्चों के अभिभावक स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग और स्टेशनरी की खरीदारी करते हैं।

बता दें जिले में 4 लाख 37 हजार 608 विद्यार्थी रजिस्टर हैं। इनमें से अब तक 4 लाख 11 हजार 428 के ही आधार सत्यापित हो सके हैं। अभी 26 हजार 180 विद्यार्थियों के आधार का सत्यापन ही नहीं किया गया है। जिसके कारण उनका विवरण पोर्टल पर दर्ज नहीं हो सका है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना