होमहरदोईHardoi News: जिलाधिकारी की निगरानी में संपन्न हुआ प्रथम रैण्डमाइजेशन

Hardoi News: जिलाधिकारी की निगरानी में संपन्न हुआ प्रथम रैण्डमाइजेशन

spot_img

Hardoi News: आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की निगरानी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन संपन्न हुआ। इस प्रथम रैण्डमाइजेशन के माध्यम से मतदान कार्मिकों को कोड का आवंटन हो गया।

रैण्डमाइजेशन के माध्यम से पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी हेतु मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगी। प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही चुनाव ड्यूटी सम्बन्धी आदेश पत्र जेनरेट हो गए। सम्पूर्ण तकनीकी प्रक्रिया को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्मिकों को आरक्षित श्रेणी में भी रखा है जिन्हे आवश्यकता पड़ने पर लगाया जा सकेगा। कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 8 अप्रैल से महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में होगा। प्रशिक्षण इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें