HomeहरदोईHardoi News: औद्योगिक गलियारे में तेज कार्यवाही के लिए हरदोई जिले को...

Hardoi News: औद्योगिक गलियारे में तेज कार्यवाही के लिए हरदोई जिले को मिला प्रशस्ति पत्र

Hardoi News: जनपद के लिए उस समय एक बार फिर एक गौरवपूर्ण क्षण आया जब यूपीडा की ओर से औद्योगिक गलियारे की स्थापना हेतु जिला प्रशासन की ओर से की गयी त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को यूपीडा की ओर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि औद्योगिक गालियारे की स्थापना हेतु जनपद हरदोई में चिन्हित भूमि का 92 प्रतिशत भू-स्वामियों की आपसी सहमति के आधार पर 3 माह से कम अवधि में क्रय कराया गया है।

इतनी अल्प अवधि में भूमि क्रय के लिए यूपीडा की ओर से जिलाधिकारी के कुशल प्रबंधन, अनुश्रवण एवं नेतृत्व तथा जनपदीय टीम की सक्रियता व प्रभावी कार्यशैली की सराहना की गयी है।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शानदार उपलब्धि के लिए जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जनपद के लिए गौरव का विषय है। इस उपलब्धि को हासिल करने के पीछे जनपद की प्रशासनिक टीम की लगन व मेहनत है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना