हरदोई: हरपालपुर थाना क्षेत्र में बाबा ब्रह्मा देव मंदिर के पास रविवार सुबह बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे घुस गई। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि मोटरसाइकिल चालक समेत दो घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र के कस्बा हरपालपुर निवासी बाइक चालक अंकित पुत्र हेतराम,अवी पुत्र महेश, रवि पुत्र छोटेलाल के साथ किसी काम से अजतूपुर से अपने घर आ रहा था। हरपालपुर-बड़ागांव मार्ग पर बाबा ब्रह्म देव मंदिर के पास घुमावदार सड़क के बाद पुलिया है। ज्यादा मोड़ के चलते तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक पुलिया के नीचे भरे पानी में घुस गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार रवि पुत्र छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि बाइक चालक अंकित पुत्र हेतराम व अवी पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक चार भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
- पढ़ें :
- भाजपा विधायक ने लिखा-जल्द विलुप्त हो जाएंगी गाय: फेसबुक पर यूजर की पोस्ट पर किया कमेंट
- Hardoi News: रोडवेज बस ने कावंड़ियों से भरी ट्राली में में टक्कर, एक की मौत,10 गंभीर रूप से घायल
- मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य किया जायेः-मुख्य विकास अधिकारी