Homeहरदोईहरदोई की बेटी ने पूरे लखनऊ विश्वविद्यालय में प्राप्त किये सार्वधिक अंक,...

हरदोई की बेटी ने पूरे लखनऊ विश्वविद्यालय में प्राप्त किये सार्वधिक अंक, राज्यपाल ने किया सम्मानित

हरदोई: बी.एड.की छात्रा फाल्गुनी अग्निहोत्री लखनऊ विश्वविद्यालय में सार्वधिक अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर हरदोई का नाम रोशन कर दिया है।

डाॅ.राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर ,हरदोई के निदेशक डाॅ. शीर्षेन्दु शील”विपिन ” ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय के बच्चो को पीछे छोड़कर बी.एड. की फाल्गुनी अग्निहोत्री ने दो स्वर्ण पदक(गोल्ड मेडल) प्राप्त कर हमे गौरवान्वित किया है।

डाॅ. शीर्षेन्दु शील”विपिन ” ने बताया कि यह पदक लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित 66 दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने प्रदान किया । इस अवसर पर पद्मश्री पुरूस्कार प्राप्त प्रो.बलराम भार्गव , कुलपति आलोक राय, शिक्षा मन्त्री श्रीमती रजनी तिवारी, मानद उपाधि धारक संदीप गोयल, सीडीसी प्रो अवधेश त्रिपाठी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

उन्होने बताया कि इसके पूर्व भी महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने एम.ए.(शिक्षाशास्त्र), एम.एस-सी.(जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान) तथा बी.एस-सी. आदि में 12 गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

वहीं फाल्गुनी अग्निहोत्री ने इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के उच्चतम शिक्षा व्यवस्था, डाॅ. शशिकांत पाण्डेय, श्री आनन्द विशारद आदि शिक्षको का अनुभवपूर्ण मार्गदर्शन, माता-पिता के आशीर्वाद,सहपाठियो से सहयोग के साथ अनवरत कठिन परिश्रम को दिया।

महाविद्यालय के बी.एड के विगत 10 वर्षो से लगातार सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। इस बी.एड परीक्षा मे 97 विद्यार्थी सम्मलित हुये जिसमे से 57 बच्चो 80 %से अधिक अंक, 35 बच्चो ने 75% से अधिक तथा 5 बच्चो ने 71% अक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है ।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना