संडीला/हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डेंगू का कहर देखने को मिला. दो सगे भाइयों की डेंगू से मौत हो गई।वहीं डेंगू के नियंत्रण को लेकर किए जा रहे स्वास्थ्य विभाग के दावों की भी पूरी तरह कलई खुल गई है। हरदोई जिले के संडीला के शक्तिनगर मोहल्ले में 24 घंटे के अंदर दो सगे भाइयों की डेंगू से मौत हो गई। डेंगू पीड़ित एक भाई की मौत शुक्रवार को हुई थी वही दूसरे भाई ने भी शनिवार सुबह दम तोड़ दिया।
संडीला कस्बे के शक्तिनगर मोहल्ले के रहने वाले 27 वर्षीय जितेंद्र शुक्ला को कई दिनों से उसे तेज बुखार आ रहा था। एक अक्तूबर को जांच कराई तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी। 2 अक्तूबर को जितेंद्र को लखनऊ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उसे लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया,जहां शुक्रवार को वहां उसकी मौत हो गई थी।
- यह भी पढ़ें:
- लापरवाही व मनमानी करने पर 2 ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
- सिर्फ 1500 रुपये में मिल रही हैं ये 5 ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेहतरीन Smart watch
परिवार एक अभी आँसू सूखे भी नहीं थे तभी जितेंद्र शुक्ला का छोटा भाई 25 वर्षीय सतेंद्र शुक्ला ने भी शनिवार सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है उसे भी कई दिनों से बुखार आ रहा था और दो अक्तूबर को डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।
शक्तिनगर रहने वाले ऋषि शुक्ला बहुती गांव के निवासी हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियां थीं। बताया जा रहा है सबसे बड़ा पुत्र राजेंद्र बहुती में परिवार के साथ रहता है। सतेंद्र और जितेंद्र संडीला कस्बे में बने मकान में माता-पिता के साथ रहते थे। शनिवार को जब अपने दो जवान बेटों की अर्थी पर देखा तो बुजुर्ग पिता टूटकर रह गए। बार बार बदहवास हो रहे ऋषि को संभालने में खासी मशक्कत स्थानीय लोगों और परिजनों को करनी पड़ी।
24 घंटे के अंदर डेंगू से दो भाइयों की मौत के बाद आखिर स्वास्थ्य महकमे की नींद टूट गयी है। अब शक्तिनगर में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और पीड़ितों दवा वितरित की गई। सीएचसी अधीक्षक डा. शरद वैश्य के अनुसार सीएचसी में होने वाले किट टेस्ट में अब तक कोई भी व्यक्ति डेंगू से पीड़ित नहीं मिला है।