Homeहरदोईगोपामऊ में पहली बार खिला कमल तो मल्लावां में पहली बार मुस्लिम...

गोपामऊ में पहली बार खिला कमल तो मल्लावां में पहली बार मुस्लिम महिला बनी अध्यक्ष

हरदोई: गोपामऊ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों में टक्कर की लड़ाई हुई। निवर्तमान चेयरमैन परवीन के पुत्र नौशाद नदवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। वही पूर्व चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद बीजेपी के द्वारा समर्थित प्रत्याशी थे। गोपामऊ से भारतीय जनता पार्टी पहली बार जीती है। आपको बता दें कस्बे में सबसे अधिक आबादी मुस्लिमों की है।

गोपामऊ नगर पंचायत में पहली बार बीजेपी जीती है। बताया जा रहा है दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का अंतर 500 के आस पास लगा रहे थे, लेकिन जीत 54 वोटों से होगी ऐसा अंदाजा नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार 300 से अधिक मत अवैध घोषित किए गए।

बीजेपी प्रत्याशी वली मोहम्मद 54 मतों से विजयी होकर  चेयरमैन बन गए है। गोपामऊ नगर पंचायत में 12 हजार से अधिक वोटर हैं। इसमें केवल लगभग 3500 वोटर हिंदू हैं, बाकी सभी वोटर मुस्लिम हैं।

पहली बार मुस्लिम महिला बनी अध्यक्ष

मल्लावां। नगरपालिका के अध्यक्ष पद की कमान इस बार फिर निर्दलीय के हाथ में होगी। निर्दलीय प्रत्याशी तबस्सुम चेयरमैन बन गयी हैं।

मल्लावां नगर पालिका अध्यक्ष पद के रूप में तबस्सुम पत्नी रियाज खां 15वीं चेयरमैन होंगी। निर्दलीय तबस्सुम को 7583 मत पाकर जीत दर्ज की है, चुनाव जीतने के बाद ही तबस्सुम के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मल्लावां में पहली बार मुस्लिम महिला चेयरमैन चुनी गई हैं। इससे पहले दो बार पिछड़ा वर्ग की महिलाएं चुनी जा चुकी हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना