Homeहरदोईपागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों...

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल कुत्ते भी एक बड़ी समस्या लोगों के लिए बन गए हैं। जहां एक और छुट्टा जानवरों के चलते सड़क आय दिन हादसे होते हैं, वहीं अब आवारा कुत्तों ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। 

ताजा मामला शहर के नटवीर पुलिया का है। जहां एक आवारा पागल कुत्ते ने 6 लोगों को बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दिया है। पागल कुत्ते का आतंक इस तरह लोगों हावी है कि लोग बड़ी ही सावधानी के साथ हाथ में डंडा लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं. वही अभिभावकों ने अपने बच्चों पर बाहर खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसी तरह रेलवे गंज में भी एक पागल कुत्ते का आतंक भी इस समय बढ़ा हुआ है।यह कुत्ता रोज किसी न किसी पर हमला बोल देता है। यह कुत्ता ज्यादातर बच्चों पर हमला बोलता है। इस कुत्ते के आतंक से रेलवेगंज के नगर विकास बैंक के पीछे के लोग काफी परेशान हैं। मोहल्लेवासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा से अपील है कि शहर में छुट्टा मवेशियों व आवारा कुत्तों के आतंक पर भी लगाम लगाएं।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट