हरदोई। राशन कार्ड धारकों को कम राशन देने पर अब कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पूर्ति निरीक्षक व क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर इनकी भी जवाबदेही तय होगी।
आपको बता दें जिले में कुल 7 लाख,71 हजार,503 परिवारों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। जिले के 1621 दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है। राशन की दुकानाें पर कोटेदार द्वारा घटतौली की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे रोकने के लिए खाद्य आयुक्त की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके तहत, सभी दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए सभी दुकानों के निरीक्षण के आदेश दिए गए है। जिस भी दुकान पर घटतौली मिलती है, उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
- यह भी पढ़ें:
- आदमखोर बाघ का आतंक, छह माह में 6 लोगों का किया शिकार
- लाखों के फर्जीवाड़ा में प्रधान, जेई, समेत 4 पर मुकदमा दर्ज
- शराब पीने से मना किया तो मजदूर के मार दी गोली, हुई मौत
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
राशन के वितरण के दौरान होगा निरीक्षण
खाद्य आयुक्त के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने सभी पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि राशन के वितरण के दौरान नियमित दुकानों का निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के उपरांत निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं कार्यालय पर उपलब्ध कराई जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जारी आदेश में कहा कि यदि घटतौली की शिकायत मिलती है, तो कोटेदार के साथ-साथ पूर्ति निरीक्षक को भी जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।