हरदोई: फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इन सभी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित था. एएसपी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली शहर पुलिस ने चांद बेहटा रहने वाला इकलाख हुसैन, धन्नूपुरवा निवासी रतीभान गुप्ता और अरविंद कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को अवैध शस्त्र समेत गिरफ्तार किया है। बताया गया है तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली शहर में गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें फरार चल रहे थे।
- यह भी पढ़ें-
- अखिलेश यादव की आत्मा इधर उधर भटक रही है: ब्रजेश पाठक
तीनों शातिर अभियुक्तों पर एसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। कोतवाली शहर पुलिस टीम ने एआटीओ तिराहे के पास घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध असलहे भी बरामद किए हैं
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- Advertisement -