हरियावां/हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने हरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया हैं। थाने में दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है। उसी गांव में उसकी छोटी बेटी का आना जाना हुआ।
इसी दौरान गांव के एक युवक से उसकी नज़दीकियां बढ़ गईं। इसका फायदा उठाकर छोटी पुत्री की अश्लील फोटो खींच ली और शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। जब बेटी ने इस बात की जानकारी दी तो उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। इससे नाराज होकर आरोपी ने पुत्री की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- यह भी पढ़ें –
- अमृत भारत स्टेशन योजना: हरदोई रेलवे स्टेशन का अब होगा कायाकल्प
- हरदोई का एक ऐसा सिपाही, जो बना परिंदों का मसीहा