Homeहरदोईहरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप व इनोवा में जोरदार भिड़ंत, 2...

हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप व इनोवा में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत

हरदोई। लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबल नहर पुल म्हारी में दोपहर मुंडन संस्कार से वापस लौटते समय इनोवा कार और पिकअप डाला की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक ही परिवार के बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हुए तथा परिवार के दो युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र यादव निवासी काजीपुर थाना कासिमपुर के घर में मुंडन संस्कार कार्यक्रम था बताया जा रहा है कि मुंडन संस्कार कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए एक ही परिवार के रिश्तेदारों सहित महिलाएं व पुरुष हरदोई स्थित बूढ़े बाबा मंदिर प्रांगण को दो पिकअप डाला पर सवार होकर गए हुए थे वहां से कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस अपने घर काजीपुर जा रहे थे।

इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही इनोवा कार से पिकअप डाला की आमने सामने डबल नहर पुल पर भिड़ंत हो गई भिड़ंत होने के बाद पिकअप डाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया जिसमें सवार सभी महिलाएं व दूध मुहे बच्चे घायल हो गए दुर्घटना घटित होने के बाद मौजूद आसपास के दुकानदार दौड़कर किसी तरह से फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला तब तक दो युवतियों की मौके पर मौत हो चुकी थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी।

सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गायत्री देवी उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्री राजकुमार तथा शिबू उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्री पृथ्वीपाल को मृत घोषित कर दिया तथा नंद किशोरी ,विक्की देवी ,सत्येंद्र यादव ,पिंकी ,कोमल ,रीता ,सोनी ,खुशबू ,गायत्री, गंगा देवी, आरती ,मालती का प्राथमिक उपचार किया गया तथा गंगा देवी ,आरती ,मालती ,खुशबू ,गायत्री को जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया।

ads e1652526414682
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना